12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिरजाघरों में मना प्रभु यीशु का जन्मोत्सव

लोगों ने दी एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई

– क्रिसमस को लेकर दिन भर शहर में रहा जश्न का माहौल – चर्च में हुई विशेष प्रार्थना – लोगों ने दी एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई त्रिवेणीगंज. क्रिसमस प्रभु यीशु का जन्मदिन गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इससे पहले बुधवार की रात विभिन्न चर्चों में विशेष आराधना हुई. डेढ़ सौ पुराने कैथोलिक लतौना मिशन चर्च सहित विभिन्न चर्चों को रोशनी से सजाया गया. चरनी भी बनायी गयी है, जिसमें प्रभु के बालक स्वरूप मूर्ति को रखा गया. मध्य रात्रि विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ और इसमें लोगों ने हिस्सा लिया. एक दूसरे को बधाई दी. कैथोलिक लतौना मिशन चर्च में रात 11 बजे से प्रार्थना सभा हुई. फादर डेविड एलियास ने प्रभु यीशु के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनका जन्म ही प्यार बांटने व आपसी भाईचारा बढ़ाने के लिए हुआ था. इसीलिए क्रिसमस मनाने के पीछे लोगों तक उनका संदेश पहुंचाना है. गुरुवार की सुबह गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना हुई. इससे पहले बुधवार रात 12 बजे से क्रिसमस पर्व शुरू हुआ. घड़ी में एक बजते ही शहर के गिरजाघरों में खुशियां छा गई और मेरी क्रिसमस की बधाइयां गूंजने लगी. गुंजने लगी कैरोल गीत क्रिसमस पर रोशनी से दमक रहे चर्चों में प्रार्थना, कैरोल गीत की आवाज गूंज उठी. लोगों ने एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. प्रभु यीशु का जन्म के साथ ही संसार में प्रेम फैलाने का संदेश दिया गया. क्रिसमस पर बड़ों से लेकर बच्चे तक पूरे उत्साह में नजर आये. कैथोलिक लतौना मिशन चर्च में सुबह 08 बजे प्रार्थना हुई. जिंगल बेल पर बच्चों में दिखा जोश क्रिसमस के मौके पर लगभग हर जगह पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. खासतौर पर चर्च के अगल-बगल में. सांता क्लॉज के वेश में युवकों ने बच्चों के बीच मिठाइयां व उपहार भी बांटे. चर्चों में कार्यक्रम के दौरान जिंगल बेल-जिंगल बेल जैसे क्रिसमस गीतों पर बच्चे झूमते नजर आये. बच्चों में एक गजब का जोश दिख रहा था. घरों में भी रही क्रिसमस की धूम क्रिसमस पर जश्न का माहौल लोगों के घरों में भी देखने को मिला. किसी के घर बच्चे सांता क्लॉज बने, तो कहीं, सांता क्लॉज की मूर्ति व सजावट की गयी. उत्साहित बच्चों ने संता क्लॉज बनकर एक-दूसरे को टॉफियां एवं उपहार बांटे. मेहमानों के लिए लजीज व्यंजन बनाये गये थे. दिन भर चर्च में लोगों की लगी रही भीड़ दिनभर चर्च में काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने यीशु मसीह के जन्मदिवस पर चर्च परिसर में घूमकर और चर्च के बाहर मेले का जमकर आनंद लिया. जिसमें माता मरियम की मूर्ति, गोशाला आकर्षण का केंद्र रहा. सांता क्लाज के वेश में बच्चों ने सभी का मन मोहा. वहीं ईसाई समाज के लोगों नें चर्च और अपने घरों को रंगबिरंगी झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया था. लोग एक दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दे रहे थे. यही नहीं ईसाई समुदाय के लोगों अपने संबंधियों व मित्रों को फोन के माध्यम से क्रिसमस की बधाई दे रहे थे. वहीं त्योहार को लेकर चर्च और स्कूलों में सजी लाइटें मनमोह रही थी. देर शाम तक चर्च परिसर में लोगों की भीड़ लगी रही. वहीं चर्च के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की भी पुख्ता इंतजाम थे. साथ ही मेले में सुरक्षा के दृष्टिकोण से दंडाधिकारी के साथ ही पुलिस बल की तैनाती की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel