रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के समदा गांव में शुक्रवार को पावर सब-स्टेशन (पीएसएस) निर्माण कार्य की नींव रखी गई. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता उर्फ किरण कुशवाहा, जेई मुकेश कुमार चौहान, मुखिया चंदन राम एवं अन्य लोगों ने नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया. इसके साथ ही स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला. करीब एक वर्ष के भीतर इस पीएसएस का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. निर्माण कार्य की जिम्मेदारी तरुण इंटरप्राइजेज को सौंपी गई है. अधिकारियों के अनुसार, समदा स्थित इस पावर सब-स्टेशन से कुल आठ फीडर संचालित किए जाएंगे, जिनमें चार घरेलू और चार कृषि फीडर शामिल होंगे. इसके चालू हो जाने से न केवल उपभोक्ताओं को नियमित बिजली आपूर्ति मिलेगी, बल्कि किसानों को भी सिंचाई में काफी सुविधा होगी. जेई मुकेश कुमार चौहान ने बताया कि समदा पीएसएस शुरू होने से आसपास के अन्य पावर सब-स्टेशनों का लोड भी कम होगा. इससे बिजली सप्लाई में बार-बार आने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा. साथ ही भगवानपुर, दिनबंधी, हृदयनगर और निर्मली पंचायत के उपभोक्ताओं को स्थायी समाधान मिल सकेगा. जिला परिषद सदस्य अर्चना मेहता ने कहा कि नए पावर सब-स्टेशन से चार पंचायतों में बिजली की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. उन्होंने विशेष तौर पर बताया कि किसानों को सबसे अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि सिंचाई कार्य में नियमित बिजली आपूर्ति सबसे बड़ी जरूरत है. शिलान्यास के मौके पर मुखिया चंदन राम, बिजेंद्र कुमार यादव, शंकर मेहता, सुशील मेहता, जितेंद्र कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे. लोगों ने इस परियोजना के लिए सरकार और विभाग को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि तय समय सीमा में काम पूरा कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

