सुपौल. रेलवे प्रशासन द्वारा मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (डीआरयूसीसी ) के सदस्य के रूप में नगर परिषद दक्षिण हठखोला रोड, वार्ड नंबर 10 निवासी कुणाल ठाकुर का चयन किया गया है. कुणाल ठाकुर का नाम सांसद दिलेश्वर कामैत द्वारा अनुशंसित किया गया था. जिसे सक्षम अधिकारी द्वारा अनुमोदित किया गया. यह समिति रेल सेवाओं के विकास और सुधार के लिए सुझाव देने वाली महत्वपूर्ण सलाहकार समिति है. जिसमें आम लोगों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

