सुपौल. चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को क्रीड़ा भारती स्थापना दिवस कार्यक्रम दस स्थानों पर मनाया गया. जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका ने बताया कि जिले में जिला उपाध्यक्ष उमाकांत साह, जिला मंत्री संजय सिंह एवं प्रांत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख मुकुल दास के नेतृत्व में तीन टीम का गठन किया गया है. जो अलग अलग प्रखंडों में कार्यक्रम के सफल आयोजन की देख रेख करेगी. जिसमें सुपौल नगर परिषद के एसीएमएस क्रीड़ा केन्द्र, झखराही एवं मलहद क्रीड़ा केन्द्र में मणिकांत श्रवण के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजेश मोहनका एवं उपाध्यक्ष उमाकांत साह की उपस्थिति में हनुमानजी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हनुमान जी ब्रह्मांड के ऐसे खिलाड़ी हैं. जिनका रिकॉर्ड कोई भी खिलाड़ी छू नहीं सकता. उन्होंने सूर्य को फल समझ कर खाने के लिए ऊंची कूद लगाया. वहीं सीता मां का पता लगाने सागर लांघ कर लांग जंप लगाया एवं लक्ष्मण की जान बचाने के लिए संजीवनी बूटी सहित पूरा पर्वत एक हाथ से उठा लाए. ऐसे हनुमान जी से हमें प्रेरणा लेकर उनके जैसा ध्येयनिष्ठ, मजबूत, शक्तिशाली, राष्ट्रभक्त खिलाड़ी बनना चाहिए. प्रांत क्रीड़ा केन्द्र प्रमुख मुकुल दास एवं प्रांत कार्यालय प्रमुख रामवतार मेहता ने जिला क्रीड़ा केंद्र प्रमुख एस के सुमन के राघोपुर प्रखंड स्थित मनोहर छात्रावास क्रीड़ा केन्द्र में मुकुल दास ने योगाभ्यास कराया. बसंतपुर प्रखंड के ओमकार पब्लिक स्कूल क्रीड़ा केन्द्र, पचपड़रीया में सरायगढ़ भपटीयाही प्रखंड के बी एन कॉलेज में संजय कुमार के नेतृत्व में, एनसीटीसी करजाइन बाजार में विभाग संयोजक प्रदीप मेहता के नेतृत्व में, उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमरी में उपाध्यक्ष प्रमोद के नेतृत्व में, मध्य विद्यालय कोरियापट्टी देवीपुर में जिला मंत्री डॉ संजय सिंह के नेतृत्व में विद्या मंदिर, सिमराही बाजार, सरोज पाठशाला में हनुमान जयंती मनाया गया. जिला मंत्री संजय सिंह ने बताया कि बाकी सभी स्थानों पर रविवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांत उपाध्यक्ष सुमनचंद, प्रांत मंत्री अमित ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है