वीरपुर. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बुधवार की शाम 06 बजे कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नदी का जलस्तर 01 लाख 40 हजार 160 क्यूसेक दर्ज किया गया. इस दौरान बराज के 18 फाटक खोलकर पानी को नियंत्रित किया गया. बताया गया कि सोमवार को नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी. रात 10 बजे जलस्तर 02 लाख 77 हजार 470 क्यूसेक तक पहुंच गया था, जो इस वर्ष 2025 का सर्वाधिक स्तर रहा. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उस समय कोसी बराज के 38 फाटक खोले गए थे और बराज पर फ्लड एम्बुलेंस की तैनाती की गई थी, ताकि किसी भी आपात परिस्थिति से निपटा जा सके. बढ़ा हुआ जलस्तर सोमवार देर रात एक बजे के बाद से घटने लगा और बुधवार शाम तक यह घटकर 1.40 लाख क्यूसेक पर पहुंच गया. जलस्तर में आई इस गिरावट के बाद अभियंताओं ने राहत की सांस ली. कौशिकी भवन स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, बढ़े हुए जलस्तर के दौरान किसी भी स्थान पर कोई समस्या सामने नहीं आई है. नदी के दोनों तटबंधों के सभी स्पर और स्टर्ड सुरक्षित बताए गए हैं, वहीं, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील स्परों पर अभियंताओं व कर्मियों की लगातार चौकसी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

