कटैया निर्मली. पथरा उत्तर पंचायत के जोल्हनियां वार्ड 7 में भागवत कथा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई. इसमें 108 कुंवारी कन्याएं और महिलाओं ने भाग लिया. भागवत कथा जोल्हनियां निवासी महंत रामचन्द्र दास के अखाड़ा पर सोमवार से सात दिनों तक वृंदावन से आए आचार्य दीनदयाल उपाध्याय के साथ आए उनके टीम द्वारा की जाएगी. कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ महंत साहब के अखाड़ा से निकलकर गांव के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए खेरदाहा नदी पहुंची, जहां पंडित महेन्द्र झा द्वारा विधि-विधान से मंत्रोच्चार कर कलश में जल भरवाया गया और पुनः यात्रा अखाड़े पर पहुंच कलश स्थापित कर भागवत कथा प्रारम्भ की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

