11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीराम कथा व दुर्लभ सत्संग को लेकर निकाली गई कलश यात्रा

कलश यात्रा में शामिल भक्त लगा रहे थे जय श्रीराम के जयघोष

सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 2 में नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग की हुई शुरुआत कलश यात्रा में शामिल भक्त लगा रहे थे जय श्रीराम के जयघोष राघोपुर. सिमराही नगर पंचायत के वार्ड 2 में शनिवार से नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं दुर्लभ सत्संग की शुरुआत हुई. कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा एवं श्रीराम शोभा यात्रा निकाली गई. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर 50 पुला नहर के किनारे पहुंची. यहां विधि विधान के साथ महिलाओं ने कलश में जल भरा. इसके बाद फिर महिलाएं यज्ञ स्थल के लिए रवाना हुई. इस दौरान जय श्रीराम के घोष से वातावरण गुंजायमान होता रहा. शोभा यात्रा में भगवान श्रीकृष्ण की बांसुरी का सजीव रूप विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. यज्ञ स्थल पर विधि विधान के साथ कलश को रखा गया. लोगों ने बताया कि कथा का वाचन ऋषिकेश से आए ब्रह्मचारी संत हरिदास जी महाराज द्वारा किया जाएगा. वे प्रतिदिन सुबह 5 से 7 बजे तक प्रभातफेरी तथा दोपहर तीन से शाम 7 बजे तक कथा प्रवचन करेंगे. इस आध्यात्मिक आयोजन की सफलता के लिए नगर पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मौके पर सहदेव साह, सीताराम पांडेय, कपलेश्वर पांडेय, दीप नारायण पांडेय, झमेली यादव, रामेश्वर यादव, भूपेंद्र पांडेय, चंदशेखर पांडेय, प्रकाश पांडेय, दिलीप पांडेय, इंद्रमोहन पांडेय, डॉ ओपी पांडेय, घनश्याम पांडेय, संतोष पांडेय, प्रदीप पांडेय, प्रवीण पांडेय, प्रतोष पांडेय, सुभाष पांडेय आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel