प्रतापगंज. तेकुना पंचायत के वार्ड नंबर एक छिटहा में बाबा दीनाभदरी का 48 घंटे का सम्मेलन की शुरूआत की गयी. सम्मेलन शुरुआत से पहले सैकड़ों महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने पारंपरिक लाल-पीला वस्त्र पहन कर कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा गाजे-बाजे तथा बाबा दीनाभदरी के जयकारों के साथ मंदिर प्रांगण से शुरू की गयी. श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत इस कलश यात्रा में बाबा दीना भदरी के जयकारों से वातावरण गूंज उठा. यात्रा छिटहा स्थित बाबा दीनाभदरी मंदिर से शुरू होकर धर्मघाट नदी तक पहुंची. जहां कलश में पवित्र जल भरकर पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर कलश को विधिवत वैदिक मंत्रों के साथ स्थापित किया. पूजा अनुष्ठान का नेतृत्व मंदिर के पुजारी जामुन सादा ने किया. पूजा कमेटी के बालेश्वर सादा एवं पुजारी जामुन सादा ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा दीनाभदरी सम्मेलन का आयोजन सभी ग्रामीण सादा परिवार ने मिलकर की है. उन्होंने बताया कि यह सम्मेलन शनिवार की संध्या 5:00 बजे से शुरू होगा और समापन 48 घंटा के बाद सोमवार की संध्या 5:00 बजे होगा. सम्मेलन में बाबा दीनाभदरी के जीवन पर आधारित भगैत का आयोजन होगा. इस सम्मेलन से ग्रामवासी काफी उत्साहित हैं. इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सदस्य बालेश्वर सादा, जामुन सादा, प्रसादी सादा, नुनु लाल सादा, शिवा-सादा, देवचंद सादा, ललित सादा, इंदल सादा, खट्टर सादा, निरपेन कुमार सादा सक्रिय रूप से सहयोग करते देखे गए. बच्चों के मनोरंजन के लिए झूला, मनिहारा की दुकान, मिठाई, आइसक्रीम की दुकानें सजने लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है