त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र के औरलाहा पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और समाज में अपनी भूमिका को मजबूत बनाने पर खुलकर चर्चा की. संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना था. कार्यक्रम में महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, नाला निर्माण और आर्थिक सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया गया. महिलाओं ने कार्यक्रम में अपने अनुभव साझा किए और समाज में आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर चर्चा करते हुए समाधान के सुझाव भी दिए. कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई. महिलाओं ने इस आयोजन के जरिए समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जदयू प्रखंड अध्यक्ष मो कमालुद्दीन खान ने कहा कि इस कार्यक्रम से महिलाओं में एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हो रहा है. जिससे वे अपने अधिकारों के लिए आवाज़ बुलंद करने के लिए प्रेरित हो रही है. कार्यक्रम में अमोद कुमार, फुलेश्वर मेहता, सूर्य नारायण यादव सहित बड़ी संख्या में महिला मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है