सरायगढ़. निर्मली विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने विधानसभा चुनाव में जीत का छक्का लगाने पर शुक्रवार को जदयू कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर, पटाखे फोड़ कर अबीर गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. कार्यकर्ताओं ने सुबह से ही मतगणना में बढ़त बनाए जाने को लेकर खुशी का माहौल था. जैसे-जैसे मतों की गिनती बढ़ती गई हर राउंड में अनिरुद्ध प्रसाद यादव को बढ़त मिलती गई, जिसके कारण कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल बना रहा. जीत की जानकारी मिलते ही कार्यकर्ता पटाखे फोड़ कर और मिठाई बांटकर जश्न मनाने लगे. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, जिला महासचिव सुरेश प्रसाद सिंह, सुभाष कुमार यादव, मनोज सिंह, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह, दयाराम मंडल, नवीन अरगरिया, महेंद्र साह, प्रेम दत्त, लालचंद साह, नूनू लाल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

