11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयप्रकाश नारायण की मनायी गयी जयंती

हान् शिक्षाविद् स्वतंत्रता सेनानी के नेतृत्व में देश के एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के विद्यापुर वार्ड नंबर 02 स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक पर शनिवार को राजेश कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती मनायी गयी. जहां शहर के प्रबुद्ध लोगों ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस मौके पर विनोद शंकर कर्ण ने कहा कि जय प्रकाश नारायण संपूर्ण क्रांति के प्रणेता थे. जिन्होंने देश के युवा को संगठित कर उस वक्त के तानाशाह सरकार को गद्दी से हटाने में सफल रहे. कहा कि उनकी सादगी और ईमानदार से हम सभी बहुत कुछ सीख सकते हैं. वहीं अधिवक्ता रूद्रप्रताप लाल ने कहा कि जय प्रकाश नारायण का हाथ पकड़ कर नेताओं ने अपनी राजनीति का भविष्य तैयार की. वही आज देश के युवाओं के साथ सौतेलापन व्यवहार कर रहे हैं. डॉ सत्यप्रकाश मल्लिक ने कहा हम सभी जय प्रकाश बाबू के पदचिन्ह पर चलकर ही आगे बढ़ सकते हैं. राजेश कुमार मल्लिक ने कहा कि जब देश में आपातकाल लागू हुआ था तो देश में कानून व्यवस्था खराब हो गई थी. महान् शिक्षाविद् स्वतंत्रता सेनानी के नेतृत्व में देश के एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इस मौके पर संजीव वर्मा, अजय लाल, अभिनव मल्लिक, रंजू झा, अमर मल्लिक, राकेश कुमार, श्याम प्रकाश, सोहन कुमार, कुमार गगन, अभय श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, शिवा सिंह, नंन्दलाल, गोविंद चौधरी, पंकज चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel