सुपौल. आगामी विस चुनाव को लेकर सुपौल जिले में निर्वाचक जागरूकता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विधानसभा क्षेत्रों में विशेष डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाई जा रही हैं. इन वैनों के माध्यम से मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और वीवीपैट के प्रयोग से परिचित कराया जा रहा है. वैन के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को हैंड्स-ऑन डेमो दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें यह दिखाया जा रहा है कि वोट डालने के बाद वीवीपैट से कैसे पर्ची निकलती है. इस अभ्यास का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया से जुड़े भ्रम और शंकाओं को दूर करना है, ताकि मतदाता पूरे विश्वास और पारदर्शिता के साथ मतदान कर सकें. अधिकारियों के मुताबिक, विशेष ध्यान नए मतदाताओं, वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं पर दिया जा रहा है, ताकि वे मतदान प्रक्रिया को अच्छी तरह समझ सकें और मतदान के दिन किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े. इस पहल से लोगों में उत्साह देखा जा रहा है और प्रशासन को उम्मीद है कि शत-प्रतिशत मतदान की दिशा में यह जागरूकता अभियान बड़ी भूमिका निभाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

