22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पैक्सों में व्यवसाय बढ़ाने की दी गयी जानकारी

सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सुपौल. अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर सहकारिता में सहकार कार्यक्रम के तहत टाउन हॉल में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया. जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड सुपौल की अगुवाई व डीसीओ अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के संबंध में वक्ताओं ने विस्तार से जानकारी दी. इसके बाद अलग अलग सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी गई. कार्यशाला में उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक एवं प्रबंधकारिणी सदस्यों द्वारा विभागीय संचालित योजनाओं के बारे में जो भी जानकारी मांगी गई समुचित जानकारी दी गई. तत्पश्चात सुधा डेयरी सुपौल के प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र कुमार द्वारा डेयरी संबंधित जानकारी दी गई. पैक्स कम्प्युटराईजेशन योजना के बारे में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड द्वारा बताया गया कि चयनित 99 पैक्सों में से 22 पैक्सों को ई पैक्स घोषित किया जा चुका है. तीन पैक्स के हैंड होल्डिंग के साथ साथ कम्प्युटराईजेशन योजना के बारे में जानकारी दी गई. पैक्सों में संचालित कॉमन सर्विस सेन्टर के बारे में जिला प्रबंधक, सीएससी द्वारा बताया गया कि जिला में 171 पैक्सों में कॉमन सर्विस सेन्टर के संचालन किया जा रहा है. कॉमन सर्विस सेन्टर के माध्यम से पैक्सों में व्यवसाय बढ़ाने के लिए आवश्यक जानकारी दी गई. प्रबंध निदेशक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा बताया गया कि प्राथमिक कृषि साख समितियों एवं अन्य सहकारी संस्थाओं को बैंक मित्र के रूप में नियुक्त किया जाय. इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना है. बैंक मित्र के रूप में सहकारी समितियां ना केवल जनता को बैंकिंग सेवा उपलब्ध करायेगी. बल्कि उन्हें डीबीटी, खाता में लेनदेन, ऋण आवेदन, जमा निकासी, बीमा, आधार सिडिंग, मोबाइल नंबर अपडेट, किसान क्रेडिट कार्ड आदि सेवा भी प्रदान की जाएगी. कार्यशाला में जिलान्तर्गत सभी पैक्सों के अध्यक्ष, प्रबंधक सहित कार्यकारिणी सदस्य, सभी व्यापार मंडल अध्यक्ष, सभी मत्स्यजीवी अध्यक्ष, मंत्री, जिला सहकारिता कार्यालय के सभी पदाधिकारी, कर्मी, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यशाला में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel