सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के चांदपीपर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शनिवार को चांदपीपर एमपीपी बीएमसी निर्मली द्वारा रामू यादव के आवासीय परिसर में कौशिकी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड सहरसा के क्लस्टर प्रमुख हीरेंद्र सिंह ने पशुपालन कार्य से जुड़े महिला और पुरुषों को पशुओं में होने वाले रोग से बचाव की जानकारी दी. उन्होंने उपस्थित पशुपालकों को पशुओं के खान-पान के बारे में और साफ सफाई करने को लेकर विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पशुपालकों द्वारा पशुओं के खान-पान और साफ सफाई नहीं करने के कारण महिला और पुरुष पशुपालक पशुओं से दुध का उचित कीमत नहीं ले पता है. उन्होंने पशुओं में फैलने वाले विभिन्न प्रकार के रोग के उपचार के बारे में पशुपालकों को विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने पशुपालन को बढ़ावा देने को लेकर महिला पशुपालकों को सरकार से ऋण दिलाने की भी बात कही. इस मौके पर एरिया मैनेजर पवन कुमार, सुपरवाइजर इंद्रजीत कुमार, गुंजन कुमार, राकेश कुमार, विशेश्वर कुमार, रामू यादव, घनश्याम यादव, अरुण यादव, गणेश यादव, लक्ष्मण यादव, रीता देवी, चंदन देवी, प्रियंका देवी, चंद्रिका देवी, गुलाब देवी, संध्या देवी, आशीष कुमार, जगदेव यादव, रामरतन यादव, भोगी लाल यादव सहित दर्जनों पशुपालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

