21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडो नेपाल के अधिकारियों की हुई बैठक, आपसी कॉर्डिनेशन रखने पर हुई चर्चा

बैठक की अध्यक्षता कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की

कुनौली. कुनौली थाना परिसर में बुधवार को इंडो नेपाल के अधिकारियों के साथ आपसी कॉर्डिनेशन को लेकर एक बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता कुनौली थानाध्यक्ष राजू कुमार ने की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य इंडो नेपाल के आपसी कॉर्डिनेशन को बरकरार रखना है. इस आपसी कॉर्डिनेशन के तहत शराब तस्करी, मानव तस्करी, मादक पदार्थ, तस्करी आपराधिक गतिविधि जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिससे दोनों देशों के आपसी कॉर्डिनेशन मजबूत हो. बताया कि शराब, आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक दूसरे का सहयोग आवश्यक है. आपसी सहयोग के बिना इंडो नेपाल के असामाजिक तत्वों, मानव तस्करी, शराब तस्करी एवं आपराधिक मामलों पर नकेल कसना मुश्किल प्रतीत होता है. अगर प्रशासनिक दृष्टिकोण से इन मामलों से संबंधित मुद्दों को एक दूसरे को जानकारी देकर सहयोग करेंगे तो निश्चित रूप से आपसी कॉर्डिनेशन और मजबूत होगा. बताया कि यह मार्ग इस मामले की सफलता हेतु बेहतर और श्रेयस्कर है. जिसका होना जरूरी है. बैठक में उपस्थित नेपाल पुलिस के असिस्टेंट इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं नेपाल एपीएफ के राजकुमार चौधरी ने बताया दोनों देशों के आपराधिक सहित अन्य मामलों में सफलता और पूर्ण रूपेण नकेल कसने के लिए एक दूसरे को जानकारी देना और आपसी सहयोग अत्यंत आवश्यक है. एक दूसरे के सहयोग के बिना सभी इन बिंदुओं पर लगाम पूर्ण विराम नहीं लगा सकते हैं. एसएसबी 45 वीं बटालियन के पोस्ट 02 के इंचार्ज विनोद कुमार स्वामी ने बताया कि इंडो नेपाल के आपसी सहमति और सहयोग ही इन बिंदुओं का बेहतर मार्ग हो सकता है. इससे आपराधिक गतिविधि पर पाबंदी होगी और कॉर्डिनेशन मजबूत होगा. मौके पर नेपाल प्रभाग के रघुनाथ मांझी, दिवाकर, कामेश्वर यादव, महेंद्र ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel