सुपौल. शहर में अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से फैलने लगा है. एक ओर जहां अवैध लॉटरी टिकट बेचने वाले मालामाल हो रहे हैं. वहीं लॉटरी टिकट खरीद लाखपति बनने की चाहत रखने वाले दिन ब दिन कंगाल हो रहे हैं. जानकार बताते हैं कि लॉटरी का कारोबार पटेल चौक, रेलवे स्टेशन से पूरब काफी तेजी से चल रहा है. ऐसा नहीं कि पुलिस को इसकी खबर नहीं है, लेकिन इन कारोबारियों पर नकेल कसने से खुद को बच रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

