सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के पिपराखुर्द गांव वार्ड नंबर 07 में बुधवार को बांस काटने को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. घटना में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, अरुण मुखिया (42) और पड़ोसी शंभू मुखिया के बीच बांस काटने को लेकर पहले बहस और गाली-गलौज हुई. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान अरुण मुखिया और उनकी पत्नी श्यामल देवी (38) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सीएचसी सरायगढ़-भपटियाही लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ एसके सत्या ने प्राथमिक उपचार किया. घायल अरुण मुखिया ने आरोप लगाया कि शंभू मुखिया, रामवतार मुखिया सहित अन्य लोगों ने मिलकर उन पर हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाई. घटना की जानकारी मिलते ही भपटियाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

