-राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ स्थित महादलित बस्ती के लोग पगडंडी से करते हैं आवागमन – बीडीओ महादलित बस्ती पहुंच कर संपर्क पथ के लिए लोगों को किया आश्वस्त छातापुर. राजेश्वरी पूर्वी पंचायत के वार्ड आठ स्थित महादलित बस्ती आजादी के सात दशक बाद भी मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है. सैकड़ों की आबादी वाले इस बस्ती तक जाने के लिए एक रास्ता भी नहीं है. संपर्क पथ के अभाव में बस्ती के लोग खेत-खलिहान या पंगडंडियों से होकर पांव पैदल बाहर निकलते हैं. विडंबना यह है कि खेत खलिहान या पगडंडियों का उपयोग के लिए बस्ती के मर्दों को भूस्वामियों के समक्ष चिरौड़ी करनी पड़ती है. विकट परिस्थिति से जुझ रहे बस्ती के लोगों ने आजीज होकर विगत विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने करने का निर्णय लिया था. वोट बहिष्कार की भनक लगने के बाद बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता आनन-फानन में बस्ती पहुंचे थे. उन्होंने ग्रामीणों से मतदान करने का अनुरोध करते चुनाव बाद संपर्क पथ निर्माण का भरोसा दिया था. वादे के अनुरूप बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता मंगलवार को राजेश्वरी पूर्वी पंचायत पहुंचे. वार्ड आठ स्थित महादलित बस्ती पर खेत खलिहान से होकर पहुंचे बीडीओ ने वहां के लोगों से आवश्यक जानकारी ली. बस्ती वासियों की समस्या से अवगत होने के बाद उन्होंने संपर्क पथ निर्माण के लिए लोगों को आश्वस्त किया. इसके बाद उन्होंने प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार को साथ कर बस्ती और नहर के बीच के भूस्वामियों से संपर्क किया. बीडीओ ने संपर्क पथ के लिए भूस्वामियों से बस्ती से लेकर नहर के मध्य करीब चार सौ फीट लंबाई में भूमि देने का आग्रह किया. यह भी कहा कि बस्ती को संपर्क पथ से जोड़ना आवश्यक है. साथ ही सड़क बन जाने से जमींदारों की जमीन का वेल्यू भी कई गुणा बढ. जाएगा. उधर, वर्षों बाद किसी पदाधिकारी के बस्ती पहुंचने से वहां के लोगों में सड़क निर्माण की उम्मीद जगी है. जल्द ही बस्ती को संपर्क पथ से जोड़ा जाएगा बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि वोट बहिष्कार का निर्णय ले चुके बस्ती वासियों को समझा कर मतदान करवाया गया था. बस्ती में करीब तीन सौ की आबादी वास करती है. बस्ती तक संपर्क पथ के लिए किसी दिशा में सरकारी रास्ता भी नहीं है. यह बस्ती चारों तरफ रैयती जमीन से घिरा हुआ है. बस्ती को संपर्क पथ से जोड़ना आवश्यक है. रास्ता के लिए वह बस्ती और नहर के बीच के भूस्वामियों से बातचीत कर रहे हैं. मामले को गंभीरता से लिया गया है. चाहे जिस भी विकल्प से हो जल्द ही इस बस्ती को संपर्क पथ से जोड़ दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

