13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाके में चोरों के आतंक से गृहस्वामी में भय का माहौल, पुलिस पस्त

सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंची और घर से लेकर बांसबारी तक मुआयना किया

छातापुर. छातापुर एवं राजेश्वरी थानाक्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह का आतंक चरम पर पहुंच गया है. लगातार हो रही चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने में पुलिस पूरी तरह विफल नजर आ रही है. राजेश्वरी थाना क्षेत्र में रविवार की रात आधा दर्जन घरों में हुई छह लाख की संपत्ति चोरी की घटना का पुलिस तकनीकी जांच व विश्लेषण में जुटी थी. इसी बीच मंगलवार की देर रात चोरों ने थाना क्षेत्र स्थित घीवहा में मंगलवार की देर रात चोरी की एक और घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. इस घटना में 20 भरी चांदी के जेवरात व नकदी 30 हजार पर चोरों ने हाथ साफ किया. बुधवार को पीड़ित गृहस्वामी रामभजन पासवान थाना पहुंचे. लिखित शिकायत कर चोरी गये संपत्ति की बरामदगी की गुहार लगाई. आवेदन में श्री पासवान ने बताया है कि मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन कर सो रहे थे. मध्यरात्रि शौच के लिए वे जगे तो आंगन में जोरदार धमक सुनाई दी. आंगन गये तो देखा कि पुत्रों के घरों का किवाड़ा खुला है और अंदर सामान सब बिखरा पड़ा है. देखा कि घर से चार बक्सा गायब था. खोजबीन करने पर सभी बक्सा पिछवाडे स्थित बांसबारी में फेंका हुआ पाया गया. बक्सा के पास महंगे वस्त्र व बर्तन पड़ा हुआ था. लेकिन बक्सा में रखे करीब 20 भरी चांदी के जेवरात व नगदी 30 हजार रुपये गायब थे. सूचना के बाद डायल 112 की पुलिस देर रात ही मौके पर पहुंची और घर से लेकर बांसबारी तक मुआयना किया. इन घटनाओं पर गौर करें तो सभी की प्रकृति एक जैसी है. चोर गिरोह सिर्फ नगदी व जेवरात के लिए घटना को अंजाम दे रहा है. चोरी के बढ़ते वारदात के कारण इलाके के लोगों में दहशत कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel