31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी भाईचारे के साथ मनेगी होली व अदा की जायेगी जुम्मे की नमाज

आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर राघोपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.

राघोपुर. आगामी होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर राघोपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीडीओ ओम प्रकाश, सीओ रश्मि प्रिया, थानाध्यक्ष नवीन कुमार, प्रमुख फिदा हुसैन सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते एसडीएम ने कहा कि शुक्रवार को होली पर्व मनाया जायेगा. उसी दिन जुम्मे का नमाज भी अता किया जायेगा. इसलिए एक दूसरे के साथ आपसी भाईचारे के बीच अपने अपने पर्व को मनावें. उन्होंने कहा कि होली पर्व को लेकर प्रशासन चौकस रहेगा. लेकिन आप सभी का भी दायित्व है कि होली पर्व को हर्षोल्लास के मनाएं. वहीं एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि होली पर्व के मद्देनजर प्रशासन सक्रिय भूमिका में रहेगी. हर चौक चौराहे पर प्रशासनिक अधिकारियों की नियुक्ति रहेगी. कहा कि किसी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. किसी प्रकार के अफवाह की जानकारी मिलने पर तत्काल इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दें. उन्होंने कहा कि होली पर डीजे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. किसी भी प्रकार का अश्लील या भड़काऊ गाना बजाना पर प्रतिबंध रहेगा. वहीं बैठक को संबोधित करते स्थानीय लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों को भरोसा दिलाया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी थाना क्षेत्र में आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाया जायेगा. बैठक में प्रो कमल यादव, प्रो बैद्यनाथ भगत, अताउर रहमान, ललित जायसवाल, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, गंगा यादव, मित्तन यादव, सुरेंद्र मंडल, विपिन साह, विवेक जायसवाल, अभिनंदन दास, राधा देवी, बिंदा प्रसाद गुप्ता, प्रकाश यादव, मो टुन्ना, नूर आलम, प्रकाश चौधरी, राधेश्याम भगत, प्रमोद साह, दिलीप पूर्वे, राजेंद्र यादव, मो अकरम, युवराज मंडल, डॉ तजमूल, चंदू दास, रामचंद्र शर्मा, मो ह्यूम, सूर्य नारायण साह, सागर यादव, विक्की भगत, नरेश कुमार, रामदेव यादव, रिंकू भगत, संत अमरजीत, अविनाश चौधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें