सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को आयोजित जिला जनता दरबार में आम जनता की समस्याओं की सुनवाई की गई. इस अवसर पर अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन सह प्रभारी जिलाधिकारी मो तारिक की अध्यक्षता में 52 आवेदन प्राप्त किए गए. जिला जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़ी समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को लेकर लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. प्राप्त सभी आवेदनों को संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का स्पष्ट निर्देश दिया गया. अपर समाहर्ता मो तारिक ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर शीघ्र निष्पादन करें. इस अवसर पर अपर समाहर्त्ता सच्चिदानंद सुमन, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सतीश रंजन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, गोपनीय शाखा विकास कुमार कर्ण सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल थे. सभी अधिकारियों ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना. संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जनता दरबार के माध्यम से भूमि विवाद, आपदा सहायता, पंचायत संबंधी मामलों, मुआवजा, सरकारी योजनाओं, और प्रशासनिक शिकायतों जैसे विषयों पर त्वरित समाधान की व्यवस्था की जाती है. अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि प्रत्येक आवेदन की समीक्षा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. ताकि आम नागरिकों को न्याय मिल सके. जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

