13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिपरा में गणेश महोत्सव का भव्य आगाज, नेपाल के कलाकार देंगे सांस्कृतिक प्रस्तुति

मेला में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं

पिपरा. पिपरा मुख्यालय स्थित विनोवा मैदान में पांच दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को धूमधाम से हुआ. उद्घाटन उपरांत मिथिला के विद्वान पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना, प्राण-प्रतिष्ठा और आरती की गई. प्रसाद वितरण के बाद संध्या आरती में जुटे श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से पूरा पंडाल गूंजा दिया. माहौल भक्तिमय हो गया और श्रद्धालु देर रात तक भक्ति में डूबे रहे. स्थानीय कलाकारों द्वारा सुरीले भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं गुरुवार की रात 08 बजे से नेपाल के कलाकार मिथिला हास्य और संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया. सजा है आकर्षक पंडाल, सड़कों पर उत्साह पूजा समिति के संयोजक सुनील कुमार भंटू और अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस बार गणेश महोत्सव के लिए भव्य और आकर्षक पंडाल तैयार किया गया है. साथ ही पूरे बाजार क्षेत्र की सभी सड़कों के दोनों किनारों पर रंग-बिरंगी ट्यूबलाइटें लगाई गई हैं. लोगों के घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी पीले रंग के गणेश पताके (झंडे) लगाए गए हैं, जिससे पूरा बाजार क्षेत्र भक्तिमय वातावरण से सराबोर नजर आ रहा है. इस बार बसंत गुप्ता ने गणपति को 251 किलो का लड्डू चढ़ाया है. वहीं एचपी गैस की ओर से अभिजीत कुमार रंजीत ने लगातार दूसरी बार 151 किलो का लड्डू अर्पित किया. मेला में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने सख्त इंतजाम किए हैं. जगह-जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही महिला पुलिस और जवान पूरे मेले में मुस्तैदी से तैनात दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel