32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हवन व विविध संस्कार के साथ तीन दिवसीय गायत्री व दीप महायज्ञ संपन्न

मुख्यालय स्थित हाइस्कूल चौक से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ व दीप महायज्ञ के तीसरे और अंतिम दिन हवन के साथ विविध संस्कार कराये गये.

प्रतिनिधि, छातापुर. मुख्यालय स्थित हाइस्कूल चौक से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ व दीप महायज्ञ के तीसरे और अंतिम दिन हवन के साथ विविध संस्कार कराये गये. पूर्वाह्नकालीन सत्र में 24 कुंडीय हवन यज्ञ व विविध संस्कारों में श्रद्धालु शामिल हुए और वेदमाता गायत्री से मंगल कामना की. शांतिकुंज हरिद्वार से आये विद्वानों की टोली द्वारा विधि विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चारण से महायज्ञ स्थल भक्तिभाव से सराबोर रहा. टोली नायक ओमप्रकाश जाटव के द्वारा हवन यज्ञ पूर्णाहूति के अलावे विविध संस्कारों के महत्व को बताया जा रहा था. मौके पर विभिन्न संस्कार यथा दीक्षा संस्कार, यज्ञोपवित संस्कार, नामकरण संस्कार, मुंडन संस्कार, गर्भपूजन संस्कार करवाते हुए यज्ञ की पूर्णाहुति करवाई गयी. आयोजन कमेटी के अध्यक्ष ललितेश्वर पांडेय ने बताया कि समापन सत्र में संध्याकाल एक हजार 51 दीपक जलाये जायेंगे और यह दीप महायज्ञ समाज, राष्ट्र व विश्व के शांति के निमित्त करवाया जायेगा. महायज्ञ के आयोजन का भी यही उद्देश्य रहा है. मंच का संचालन गायत्री परिवार के जिला संयोजक डा अजीत कुमार सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें