30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टॉल प्लाजा पर लगाया गया नि:शुल्क मेगा हेल्थ शिविर

शिविर में एनएचएआई, केबीआईसीएल, एसएसबी जवानों ने सहयोग किया

सुपौल. लायंस क्लब सुपौल कोशी के बैनर तले शुक्रवार को एनएच 27 आसनपुर टॉल प्लाजा के समीप नि:शुल्क मेगा हेल्थ शिविर का आयोजन किया गया. इस मेगा हेल्थ शिविर में संस्था से जुड़े चिकित्सकों ने सैकड़ों की संख्या में सुदूर क्षेत्रों से आये मरीजों का इलाज किया. इस दौरान मरीजों को दवाई और चश्मे के साथ रक्त जांच भी की गयी. शिविर में एनएचएआई, केबीआईसीएल, एसएसबी जवानों ने सहयोग किया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार शर्मा के साथ डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार व एनएचएआई के राजेश कुमार व बीएन झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया. शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ शांति भूषण, सर्जन डॉ ओपी अमन, जेनरल फिजिशियन डॉ आलोक, नेत्र रोग के डॉ आर के विश्वास , दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन के साथ संस्था के सचिव और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आरके यादव ने मरीज़ों का इलाज किया. जांच कार्य सुपौल के इन्वेस्टिगा जांच केंद्र के रौशन आनंद कर रहे थे. वहीं चश्मा वितरण नसीम तथा दवा वितरण लायन विजय कुमार झा ने किया. लायंस क्लब के अध्यक्ष भरत कुमार झा ने कहा कि हमारी संस्था अभी लगातार सुदूर क्षेत्र जा कर हेल्थ शिविर लगाएगी. लायंस क्लब इंटरनेशनल के रीजनल चेयरपर्सन धर्मेंद्र पप्पू ने कहा कि हमारी संस्था का मूल मंत्र ही है जहां भी ज़रूरत, वहां होंगे हम लायन. उन्होंने ने इस आयोजन के लिए संबंधित निर्माण कंपनी को शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. इस नेक सेवा कार्य के लिए एसएसबी के डीआईजी श्री शर्मा ने लायंस क्लब को धन्यवाद दिया तथा भविष्य में एसएसबी सेंटर में भी आयोजन करने का आग्रह किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel