19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल, रेफर

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आवेदन मिलने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी

त्रिवेणीगंज. नगर परिषद क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर मंगलवार की देर संध्या हुए सड़क दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को राहगीरों एवं स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ उमेश कुमार मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया गया. पहली घटना डपरखा के पास हुई, जहां बाजार से प्रतापपुर की ओर जा रही एक ई-रिक्शा में विपरीत दिशा से आ रही बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में ई-रिक्शा सवार प्रतापुर वार्ड नंबर 02 निवासी मो अजीज का 48 वर्षीय पुत्र मोहम्मद वासिल एवं बाइक सवार 52 वर्षीय खलील अहमद अंसारी के रूप हुई हैं, जो गंभीर रूप से घायल हो गए. दूसरी दुर्घटना एनएच 327ई पर पिपरा-त्रिवेणीगंज मार्ग स्थित बघला पुल के समीप हुई. जहां विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात चारपहिया वाहन ने बाजार से मलहनमा की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये जिसे राहगीरों एवं आसपास के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. जिसे ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया गया. वही जख्मियों में मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के इकराहा वार्ड संख्या 3 निवासी लक्ष्मण राम का 25 वर्षीय पुत्र प्रदीप राम एवं त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरेरवा वार्ड संख्या 15 निवासी विशुन यादव का 26 वर्षीय पुत्र प्रवेश कुमार के रूप में हुई हैं, जो गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि दोनों घटनाओं को लेकर अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आवेदन मिलने पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel