वीरपुर. 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी भीमनगर ने गश्ती व चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल की है. सीमा पर सघन जांच के दौरान एसएसबी ने 04 लाख नेपाली रुपये के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. 45वीं वाहिनी के कमांडेंट जेके शर्मा ने बताया कि सीमा पर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एसएसबी निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सीमा चौकी सतना के जिम्मेदारी क्षेत्र में, सीमा स्तंभ संख्या 202/3 के निकट नेपाली मुद्रा की संभावित तस्करी की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर विशेष निगरानी व चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी दौरान लगभग एक बाइक (बीआर 50 जे 4749) नेपाल से भारत की ओर आती दिखी, जो सूचना से मेल खाती थी. संदिग्ध अवस्था में रोके जाने पर चालक ने अपना नाम किशोर कुमार साह, ग्राम श्रीपुर, जिला सुनसरी (नेपाल) बताया. तलाशी के दौरान उसके पास से चार नेपाली रुपये बरामद किए गए. पूछताछ में वह बरामद राशि से संबंधित कोई वैध दस्तावेज या संतोषजनक जवाब देने में असमर्थ रहा. इसके बाद नेपाली मुद्रा और बाइक को जब्त करते हुए मौके पर आवश्यक जब्ती सूची और अन्य कागजात तैयार किए गए. गिरफ्तार व्यक्ति, बरामद मुद्रा एवं वाहन को आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए थाना भीमनगर को सुपुर्द कर दिया गया. पूरी कार्रवाई एसएसबी के मुख्य आरक्षी (सामान्य) जेरमिया और अन्य बलकर्मियों की मौजूदगी में की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

