छातापुर. लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष सरोज कुमार मंडल के परियाही स्थित आवास पर शुक्रवार को पार्टी का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. प्रखंड अध्यक्ष श्री मंडल के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने स्व रामविलास पासवान एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. वहीं पार्टी संगठन को मजबूत बनाने व विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया. प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी के हनुमान कहलाते हैं. ठीक उसी तरह वे भी खुद को चिराग पासवान के हनुमान मानते हैं. कहा कि पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम कर चिराग पासवान के हाथों को मजबूर करने में जुटे हुए हैं. युवा जोश से ओतप्रोत चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा गांवों तक गूंजने लगा है. पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक चिराग पासवान को भविष्य में मुख्यमंत्री के रूप में देख रहे हैं. कार्यक्रम में लक्ष्मी पासवान, चंदन पासवान, संजय पासवान, छोटू मंडल, चंदन सिंह चौहान, राज मंडल, जयदेव पासवान, सूरज मंडल, रंजीत मंडल, नकल मंडल, करण कुशवाहा, निक्कू कुमार, राजकिशोर मंडल आदि शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

