छातापुर. रामनवमी पूजा एवं शोभा यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को फ्लैग मार्च किया गया. फ्लैग मार्च में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार के साथ कई पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल शामिल थे. थाना से निकली फ्लैग मार्च मुख्यालय से होते हुए एसएच 91 के रास्ते रजवाड़ा, सिद्दिकी चौक, लालजी चौक, भागवतपुर से होकर कलागोविंदपुर के समीप थाना क्षेत्र के सीमा तक गई. जिसके बाद महद्दीपुर बाजार सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया. बीडीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च कर आम नागरिकों को शांति व सद्भाव बनाये रखने के लिए प्रेरित किया गया. भयमुक्त माहौल में रामनवमी एवं शोभा यात्रा संपन्न हो तथा उस दौरान इलाके में विधि व्यवस्था संधारण में कोई समस्या नहीं हो फ्लैग मार्च का यही उद्देश्य है. फ्लैग मार्च में पुअनि विजय राम, विजय पासवान, संदीप कुमार भी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है