वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय मैदान में रविवार क़ो प्रखंड कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का 140 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. मौके पर कांग्रेस पार्टी का ध्वजारोहण भी किया गया. मौके पर मौजूद प्रखंड अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की स्थापना 28 दिसंबर 1885 को हुई थी. जिसके संस्थापक एक सेवा निवृत्त ब्रिटिश सिविल सेवक एलएन आंक्टोवियन ह्यूमम इनकी स्थापना में अहम भूमिका निभाई. वहीं कांग्रेस पार्टी का पहला अधिवेशन बंबई के गोखूल दास तेजपाल संस्कृत कालेज आयोजित किया गया था. जिसमें 72 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रथम अध्यक्ष ब्यूमेश चंन्द्र बनर्जी बने. पूरे देश में पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी का 140 वा स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं. मौके पर वीरपुर नगर अध्यक्ष अनिस अख्तर, प्रदेश प्रतिनिधि शमशेर आलम, मुकेश यादव, हाजी शलिम, ज्ञानी पासवान, प्रेमचन्द गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

