– पुलिस मामले की कर रही छानबीन, दो आरोपी गिरफ्तार छातापुर. थाना क्षेत्र के डहरिया पंचायत में स्कूल चौक के समीप एसएच 91 पर गुरुवार को दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक पक्ष के पांच लोग जख्मी हो गए. इस दौरान फायर भी की गयी है. वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी आरोपियों द्वारा धक्का मुक्की करने की बात सामने आई है. बताया जाता है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समक्ष मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. मारपीट में जख्मी एक महिला सहित पांच लोगों को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. इधर थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, एएसएचओ मो शाहिद, पुअनि संदीप कुमार दलबल के साथ पुनः घटना स्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जख्मियों में 50 वर्षीय अनमोल यादव एवं उनकी 22 वर्षीय पुत्री ममता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. वहीं पुत्र 28 वर्षीय सिंटु कुमार के अलावे 25 वर्षीय चंदन कुमार एवं 17 वर्षीय अमित कुमार का का उपचार सीएचसी में कराया गया. सीएचसी में जख्मी के परिजनों ने बताया कि केवाला द्वारा प्राप्त साढे सात डिसमिल जमीन पर मंगलवार को टाट घेरा लगा रहे थे. जहां चंदेश्वरी यादव, शंभू यादव, अनिल यादव, अशोक यादव सहित अन्य लोग पहुंच गये और धक्का मुक्की करते घेरा लगाने से जबरन रोक दिया. इस संदर्भ में लिखित आवेदन थाना को दिया गया लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. बुधवार की शाम सभी आरोपियों द्वारा दरवाजे पर चढ़कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दिये जाने की शिकायत भी पुलिस से की गई. गुरुवार को एसडीपीओ से मिलने कार से त्रिवेणीगंज जा रहे सिंटु को आरोपियों ने स्कूल चौक के समीप हाईवे पर घेर लिया. सिंटू के साथ मारपीट कर आरोपियों ने उसके अल्टो कार को भी लाठी डंडे से प्रहार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं बचाने आये अन्य लोगों पर धारदार हथियार से वार किये गए. बताया कि उपप्रमुख संजय यादव एवं सरपंच अरूण मंडल के समक्ष मारपीट की गई. आरोपियों द्वारा अग्नेयास्त्र से एक फायर भी किया गया है. कहते हैं थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. तत्काल छापेमारी कर नामजद दो अभियुक्त दुलेन यादव एवं अनिल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. अग्नेयास्त्र से फायरिंग मामले की जांच की जायेगी. थानाध्यक्ष ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की बात को सिरे से खारिज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है