राघोपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सिमराही अंतर्गत दुर्गापुर अवस्थित गुदरी हाट के सैरात को लेकर सोमवार को कुल पांच लोगों ने अपना पर्चा दाखिल किया. जिसमें शिव शंकर यादव, घनश्याम ठाकुर, प्रेमचंद झा, उमेश कुमार गुप्ता और आरती कुमारी शामिल रहे. नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित सैरात की प्रक्रिया के दौरान मुख्य पार्षद यशोदा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद मौजूद रहे. सैरात की बोली के दौरान सर्वप्रथम 02 लाख 09 हजार से बोली प्रारंभ की गई, जहां सबसे अधिक 06 लाख 60 हजार रुपये की बोली लगाकर शिव शंकर यादव ने दुर्गापुर गुदरी हाट का सैरात अपने नाम किया. मौके पर उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि मनीष भगत, वार्ड पार्षद गोपीकांत झा, बबलू सादा, राजाराम मेहता, गीता देवी, धीरेंद्र राम, पार्षद प्रतिनिधि सागर यादव, प्रमोद साह, विजय कुमार, तपेश्वर यादव, नाजिर बबलू कुमार सहित कार्यालय कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है