– छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 4 में शुक्रवार रात की घटना – छह गाय व दस बकरियों की आग में झुलस कर हुई मौत सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के छिटही हनुमान नगर पंचायत के वार्ड 4 में शुक्रवार की रात अचानक आग लगने से छह परिवार के आठ घर जल गए. अगलगी में पांच लाख से अधिक का सामान जल गया. इसके अलावा छह गाय और दस बकरियों की आग में झुलस कर मौत हो गई. बताया जाता है कि छिटही निवासी मो. इरशाद के गोहाल घर में अलाव जल रहा था. अचानक अलाव से गोहाल घर में आग लग गई. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने इरशाद के दो अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. आग की लपटें देखकर आसपास के लोग वहां पहुंचे. लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. जब तक दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंचती तब तक की लपटें पड़ोस के जसरुल खातून, मो. सफीद, मो. तनवीर, मो. शमशाद और मो. नौशाद के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. बाद में दमकल और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक छह परिवार के आठ घर सहित सारा सामान जलकर नष्ट हो गए. बताया जाता है कि अगलगी में मो. इरशाद के दो घर अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित सारा सामान जल गए. इसके अलावा छह गाय और दस बकरियों की झुलसकर मौत हो गई. वहीं जसरुल खातून का एक घर, मो. सफीद का एक घर, मो. तनवीर का एक घर, मो. शमशाद का एक घर और मो. नौशाद के दो घर, अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. उधर, घटना की सूचना पर सीआई दशरथ मरैया ने स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन सीट सहित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

