– सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 में मंगलवार देर रात की घटना – मवेशी को बचाने के क्रम में गृहस्वामी भी झुलसा, पीएमसीएच रेफर – 50 हजार नकद सहित तीन लाख से अधिक के सामान आग में जलकर नष्ट – दो गाय और चार बकरियों की आग में झुलस कर हुई मौत सुपौल. सदर थाना क्षेत्र के बलहा पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित दुधा गांव में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर जल गए. आग की चपेट में आने से दो गाय और चार बकरियों की झुलसकर मौत हो गई, जबकि दो बछड़े गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं अपने मवेशियों को बचाने के प्रयास में गृहस्वामी पवन कुमार भी बुरी तरह से झुलस गया, घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखकर डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. बताया जाता है कि मंगलवार की रात लगभग 12.30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक पवन कुमार के गोहाल में आग लग गई. गोहाल घर से आग की लपटें उठता देखकर गृहस्वामी सहित परिजन बाहर निकले. जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक आग ने गृहस्वामी के अन्य घरों को भी अपने आगोश में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैलने लगी कि देखते ही देखते मवेशी घर के साथ सटे दो अन्य घर भी इसकी चपेट में आ गए. ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दमकल के पहुंचने से पहले ही तीनों घर लगभग पूरी तरह जल चुके थे. गृहस्वामी पवन कुमार ने बताया कि आग की भयावह लपटों के बीच मवेशियों को बचाने की कोशिश में वे खुद भी गंभीर रूप से झुलस गए. उन्होंने बताया कि यह दृश्य किसी भयावह सपने जैसा था चारों तरफ आग की लपटें, मवेशियों की चीख और घर के अंदर रखा सामान धू-धू कर जल रहा था. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग के पास फंसे दो बछड़ों को बाहर निकाला, लेकिन वे भी बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिनका इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक द्वारा किया जा रहा है. गृहस्वामी ने बताया कि इस आगलगी में घर के अंदर रखे पलंग, कुर्सी, चौकी, बेंच, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, पंखे सहित सारा घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए. इसके अलावा गृहस्थी के लिए जमा किया गया अनाज भी पूरी तरह राख हो गया. इसमें 25 क्विंटल धान, 10 क्विंटल गेहूं, 4 क्विंटल मक्का शामिल है. इतना ही नहीं घर में रखा लगभग 50 हजार नकद भी जलकर नष्ट हो गया. आग ने ना केवल आर्थिक रूप से बल्कि मानसिक रूप से भी बुरी तरह तोड़ दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही देर रात ही ग्रामीणों की भीड़ स्थल पर जुट गई. सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा और सूखे मौसम के कारण आग लगातार फैलती चली गई. दमकल विभाग की टीम ने पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. लोगों ने कहा कि दुधा गांव में हुई यह अग्निकांड की घटना ना सिर्फ दुखद है, बल्कि चेतावनी भी है कि थोड़ी सी लापरवाही कितनी बड़ी त्रासदी का कारण बन सकती है. सदर सीओ आनंद कुमार कहा कि क्षति का जायजा लिया गया है. उन्होंने बताया कि अग्निकांड से प्रभावित परिवार की सहायता के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. कहा कि परिवारों को सरकारी प्रावधान के तहत हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से बिजली व्यवस्था की नियमित जांच और शॉर्ट सर्किट से बचाव के उपायों का पालन करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

