11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोदाम में शॉट सर्किट से लगी आग, 25 लाख का किराना सामान जला

समय रहते आग पर काबू पा लिया गया

निर्मली. नगर पंचायत निर्मली में शनिवार को दुलीचंद हरद्वारमल के वार्ड संख्या 10 स्थित गोदाम में आग लग गई. इस घटना में गोदाम में रखा 25 लाख रुपए का किराना का सामान जल गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग बिजली के शॉर्टसर्किट के कारण लगी और कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम में आग फैल गई. आग की लपटें और धुआं दूर से ही दिखाई दे रहा था. जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचित किया. मौके पर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक गोदाम में रखा मूंगफली, चना, साबूदाना सहित अन्य खाद्यान्न सामग्री जल चुकी थी. पानी के बौछारों से सैकड़ों बोरियां अनाज भींगकर बर्बाद हो गई. दुलीचंद हरद्वारमल और निर्मली चैंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक विष्णु कुमार पंसारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 4:30 बजे घटना की जानकारी मिली. उन्होंने तत्काल बिजली विभाग और अग्निशमन दल को सूचित किया. जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. अन्यथा आग आसपास की दुकानों और घरों तक फैल सकती थी. इस घटना में लगभग 25 लाख रुपए की क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel