19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह में सेवानिवृत वरीय लिपिक को दी गई विदाई

एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि नंदकुमार झा का कार्य के प्रति समर्पण अनुकरणीय रहा है

त्रिवेणीगंज. अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को वरीय लिपिक नंदकुमार झा के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता एसडीएम अभिषेक कुमार ने की. कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने नंदकुमार झा के लंबे सेवा काल, सरल स्वभाव और कार्य के प्रति समर्पण को याद करते हुए उन्हें नई पारी के लिए शुभकामनाएं दी. एसडीएम अभिषेक कुमार ने कहा कि नंदकुमार झा का कार्य के प्रति समर्पण अनुकरणीय रहा है. उनकी सादगी, समयपालन और सौम्य व्यवहार ने सदैव सकारात्मक माहौल बनाया. कार्यालय उन्हें लंबे समय तक याद रखेगा. इसके कारण उन्हें कई पुरस्कार मिल चुके हैं. बीडीओ अभिनव भारती ने कहा कि वे हमेशा शांत, संयमित और समाधान देने वाले कर्मी रहे. राजस्व अधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि नंदकुमार झा ने कभी भी खुद को सिर्फ एक लिपिक तक सीमित नहीं रखा. वे कार्यालय की जरूरतों को समझकर बिना कहे काम कर देते थे. जरूरत पर सलाह देते थे. समारोह में नंदकुमार झा को पाग, अंगवस्त्र, उपहार और माला पहनाकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधान सहायक अशोक कुमार, बीपीआरओ मनीष कुमार मीनू, मनोज रोशन, सुशीला कुमारी , खेलानन्द, प्रिंस, भूपेश कुमार, सोनू कुमार, अनीश, सुनील कुमार, कृष्णकांत भारती, मो. परवेज, आलोक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel