21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क शिविर में 60 से अधिक मरीजों की हुई आंखों की जांच

सावधानी के तौर पर धूल, धुआं व धूप से आंख का यथासंभव बचाव करना चाहिये

छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित स्व शिशुपाल सिंह बच्छावत के दरवाजे पर रविवार को नि:शुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. छातापुर विकास मंच के बैनर तले आयोजित शिविर में आंखा अस्पताल विराटनगर रानी, जेनरल हॉस्पिटल एण्ड ट्रामा केयर सेंटर के चिकित्सीय टीम द्वारा दृष्टिदोष मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया जा रहा था. टीम में शामिल चिकित्सक डॉ राजीव मरार, काउंसलर सुमन रोनियार, सहायक प्रशन्ना वागले व रूबी डेवकोटा, सामाजिक कार्यकर्ता संतोष मंडल के साथ प्रबंधक प्रकाश जैन शिविर के सफल संचालन में जुटे हुए थे. चिकित्सक डॉ मरार ने बताया कि गर्मी के मौसम में आंख में संक्रमण का ज्यादा खतरा रहता है. सावधानी के तौर पर धूल, धुआं व धूप से आंख का यथासंभव बचाव करना चाहिये. घर से बाहर निकलने पर धूप चश्मा का प्रयोग करें. शिविर में मौजूद हॉस्पिटल के एमडी सियाराम यादव ने जानकारी देते बताया कि शिविर में दृष्टिदोष वाले 60 से अधिक मरीजों के आंख की जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया. कई मरीजों को चिकित्सीय उपचार व शल्य चिकित्सा की सलाह दी गई. आंखा अस्पताल विराटनगर रानी आने वाले मरीजों को रहने, खाने व यात्रा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी. बताया कि आगामी मई माह के दूसरे सप्ताह में प्रखंड क्षेत्र में पुनः निशुल्क शिविर का आयोजन किया जायेगा. मौके पर समाजसेवी अजय कुमार सिंह, सूरज चंद्र प्रकाश, शशांक जैन छोटू प्रवेज हयात आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel