11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

11 सूत्री मांगों को लेकर कार्यपालक सहायक दिया धरना

यह कार्यक्रम डिग्री कॉलेज, सुपौल के सामने आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया

सुपौल. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, बिहार पटना के आह्वान पर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने शनिवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. यह कार्यक्रम डिग्री कॉलेज, सुपौल के सामने आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया. धरना स्थल पर उपस्थित कार्यपालक सहायकों ने सरकार से चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा. कहा कि वे वर्षों से विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, लेकिन अब तक उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा और अधिकार नहीं मिल पाया है. संघ ने स्पष्ट कहा कि उनके धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है और अब सरकार को उनकी जायज मांगों पर संज्ञान लेना ही होगा. धरना कार्यक्रम को सफल बनाने में जिलाध्यक्ष सगेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रोहन कुमार, जिला सचिव पुष्कर राज, उप सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष राजा मिश्रा, मीडिया प्रभारी राजदीप यादव, सौरभ कुमार, विवेक कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई पदाधिकारी और सदस्य सक्रिय रहे, वहीं महिला मोर्चा से महिला सचिव गायत्री कुमारी, महिला अध्यक्ष एकता कुमारी व महिला समन्वय समिति की सदस्य पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, रूना, रूमा, रूबी, अंकिता, कृति सागर, सुप्रिया, सरस्वती, पल्लवी और ज्योति समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहीं. कार्यपालक सहायकों की 11 सूत्री मांगें कार्यपालक सहायकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए. सेवा की स्थायित्व गारंटी सुनिश्चित की जाए. समान कार्य हेतु समान वेतन लागू किया जाए. नियमित कर्मचारियों के समकक्ष पदोन्नति का प्रावधान हो. कार्यकाल के आधार पर समय पर वेतन वृद्धि मिले. सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन एवं अन्य लाभ दिए जाए. स्थानांतरण, अवकाश एवं सेवा संबंधी अधिकार नियमित कर्मचारियों की तरह हो. संविदा व्यवस्था समाप्त कर स्थायी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो. कल्याण कोष एवं बीमा योजना लागू की जाए. कार्य का प्रभार और जिम्मेदारी स्पष्ट रूप से परिभाषित हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel