9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति व भयमुक्त माहौल में विस चुनाव संपन्न कराने में सभी का सहयोग जरूरी : बीडीओ

इस दौरान कई लोगों ने थानाध्यक्ष को शॉल, पाग व बुके से स्वागत करते बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी

छातापुर. थाना परिसर में बुधवार को प्रशासन व पुलिस ने जनप्रतिनिधि, गणमान्य व पत्रकारों के साथ बैठक की. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नव पदस्थापित थानाध्यक्ष प्रमोद झा का अभिनंदन किया गया. इस दौरान कई लोगों ने थानाध्यक्ष को शॉल, पाग व बुके से स्वागत करते बेहतर कार्यकाल की शुभकामनाएं दी. बैठक में सीओ राकेश कुमार, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के अलावे पुलिस पदाधिकारी, गणमान्य, जनप्रतिनिधि व मीडियाकर्मी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्य के अद्यतन स्थिति से सबों को अवगत कराया. कहा कि 30 सितंबर को सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा. आगामी विधानसभा चुनाव को शांति व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए सबों का सहयोग अपेक्षित है. मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर वहां सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराने की तैयारी चल रही है. चुनाव के मद्देनजर प्रशासन व पुलिस के स्तर पर जो भी आवश्यक कार्यवाही है. उसे ससमय निष्पादित किया जायेगा. थाना क्षेत्र वासियों से मित्रवत व्यवहार रखकर कार्य करेगी पुलिस: थानाध्यक्ष सीओ ने नव पदस्थापित थानाध्यक्ष से विधि व्यवस्था संधारण एवं चुनाव को लेकर वांछित कार्यवाही निष्पक्ष रूप से करने का अनुरोध किया. वहीं थानाध्यक्ष श्री झा ने कहा कि अपराध पर लगाम और शराबबंदी कानून को पूर्णरूपेण लागू करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने मोबाइल नंबर 7870851480 ( निजी) तथा 9031827657 ( सरकारी नया नंबर) सार्वजनिक करते कहा कि इस नंबर पर गुप्त या किसी भी प्रकार की सूचना दे सकते हैं. सूचना को गोपनीय रखा जायेगा. कहा कि थाना क्षेत्र वासियों से मित्रवत व्यवहार रखकर पुलिस काम करेगी. किसी भी तरह के अफवाह को फैलाना नहीं है. पुलिस के पदाधिकारी या कर्मी के विरुद्ध भी किसी तरह की शिकायत है तो उन्हे जरूर बतायें. उन्होंने विश्वास दिलाया कि अपने कार्यकाल के दौरान वे बेहतर पुलिसिंग करके दिखायेंगे. बैठक के दौरान मौजूद लोगों ने थानाक्षेत्र में सक्रिय अपराध, शराब व स्मैक की उपलब्धता, यातायात नियमों का उलंघन, सड़क जाम, अतिक्रमण, बढ़ते असामाजिक गतिविधियों सहित कई समस्याओं से अवगत कराया. इसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. इस मौके पर शालिग्राम पांडेय, फेंकनारायण मंडल, सुखदेव प्रसाद भगत, मकसूद मसन, शंभू सिंह, जयकुमार भगत, अरुण सिंह, इंद्रानंद पाठक, गुंजन भगत, आलोक सिंह, मो नूरुद्दीन, पुअनि सुधीर कुमार, पुअनि वंशराज कुमार सुधांशु, संतोष साह, लक्ष्मी साह, भोगानंद राजा, मो साबिर, संजय चौधरी, रहमत अली, चंद्रदेव पासवान, रामटहल भगत, छोटू भगत, पंकज भगत आदि मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel