सुपौल. इंजीनियरिंग कॉलेज सुपौल के छात्रों द्वारा शनिवार को कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां कॉलेज के छात्रों ने 13 यूनिट रक्त दान किया. रक्तदान करने वाले में आनंद कुमार, आशुतोष, अनमोल राज, राम साहू, यश राज, विष्णु कुमार, शिराज कुमार, सोनू कुमार, दीपक कुमार, सुभाष कुमार, गुंजन कुमार, गौरव कुमार, कमल राज प्रवीण ने रक्त दान किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल, मेडिकल ऑफिसर, शिक्षक, डॉ महेंद्र नारायण यादव, अभिनव आंनद, किरण मिश्रा, ठाकुर चंदन सिंह, कुमार भारतेंदु, दीपशिखा कुमारी, बबीता कुमारी उपस्थित थी. प्राचार्य अचुतानंद मिश्र ने कहा कि रक्तदान महादान होता है. रक्तदान कर हम दूसरे के जान को बचा सकते हैं. हर स्वस्थ मनुष्य को रक्तदान करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है