-दो हजार युवाओं ने किया आवेदन सरायगढ़. बीएन इंटर कॉलेज, भपटियाही में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत जीविका सरायगढ़ प्रखंड इकाई की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ अच्युतानंद तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुंवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि ऐसे मेले से सरायगढ़-भपटियाही, निर्मली, किशनपुर और राघोपुर प्रखंड के 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के बेरोजगार युवाओं को देश के विभिन्न राज्यों में रोजगार का अवसर मिलेगा. उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में देशभर की 20 कंपनियों ने भाग लिया है, जो ग्रामीण युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास से जोड़ेंगी. प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि यह मेला बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे उन्हें रोजगार पाने में सुविधा होगी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक मृत्युंजय कुंवर ने बताया कि मेले में लगभग 02 हजार युवक-युवतियों से आवेदन फार्म प्राप्त हुए हैं. आवेदकों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण, आधार कार्ड की छायाप्रति और दो पासपोर्ट फोटो सहित आवश्यक दस्तावेज लिए गए हैं. मेला में चयनित युवाओं को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर बिहार सहित अन्य राज्यों की कंपनियों में नियोजित किया जाएगा. इस अवसर पर बीडीओ अच्युतानंद, मनरेगा पीओ बसंत कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, मुखिया विजय कुमार यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्य नारायण मेहता, सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जीविका दीदी व स्थानीय लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

