20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों को नियमित स्कूल भेजने पर दिया गया बल

बिहार हमारा अभियान कार्यक्रम के तहत अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों द्वारा लिखित आमंत्रण पत्र अभिभावकों के बीच वितरण किया गया

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवचंद मुखिया टोला सदानंदपुर में शनिवार को शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक डॉ उपेंद्र कुमार ने किया. शिक्षक अभिभावक गोष्ठी में विद्यालय के एचएम डॉ उपेंद्र कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि हर बच्चा कब होगा स्कूल का हिस्सा तथा निपुण बनेगा. बिहार हमारा अभियान कार्यक्रम के तहत अभिभावक संगोष्ठी में बच्चों द्वारा लिखित आमंत्रण पत्र अभिभावकों के बीच वितरण किया गया. एचएम ने कहा कि गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य है कि अभिभावकों को बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के प्रति जागरूक करना, वर्ग सापेक्ष दक्षताओं के प्रगति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई. संगोष्ठी में अभिभावकों के सहभागिता के माध्यम से समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चे में सीखने की क्षमता को मजबूत करने पर चर्चा की गई. संगोष्ठी में शिक्षक अभिभावकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि से अवगत कराया गया. अभिभावकों को अपने-अपने बच्चों को टीवी और मोबाइल का सीमित उपयोग करने, बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने, पोषण पर ध्यान देने, स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और नियमित रूप से विद्यालय भेजने सहित अन्य प्रकार की जानकारी दी गई. बैठक में वरीय शिक्षक धीरेंद्र कुमार, सहायक शिक्षक रामकुमार, राजेश कुमार, खुशबू कुमारी, निशा कुमारी, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष किरण देवी, सत्येंद्र मुखिया, शंभू मुखिया, राजकुमार मुखिया, गिरधर कामत, घनश्याम मुखिया, जर्सी देवी, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, जलेश्वरी देवी, उर्मिला देवी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel