वीरपुर. बसंतपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी की अध्यक्षता में अनुमंडल अस्पताल के सभागार में टीकाकरण की डिजिटल माइक्रो प्लान को लेकर बैठक की गई. आयोजित बैठक में विभिन्न टीकाकरण को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी टीकाकरण चलाये जा रहें हैं. उनका डिजिटल करना जरूरी है. टीकाकरण में पेंटा का टीकाकरण आवश्यक है. बताया गया कि पेंटा प्रथम के बच्चों को अधिक से अधिक प्रतिरक्षण किया जाय. ताकि बच्चे लाभान्वित हो सके. इसके साथ गैर संचारी रोग की रोकथाम के लिए भी अधिक से अधिक लाभर्थियों का स्कीर्निंग, फॉलोअप, डाइग्नोसिस एयर उपचार किया जाना जरूरी है. बैठक में बीएमसी शिवानी देव, गावी से विपिन कुमार, लेखा पाल सुशील कुमार, डाटा ऑपरेटर रवि कुमार व बीसीएम रामविलास पंडित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

