13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करंट लगने से बिजली मिस्त्री का दाहिना हाथ झुलसा

घायल की पहचान मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी किशुनदेव पौद्दार के 29 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है

राघोपुर. प्रखंड अंतर्गत फिंगलास पंचायत के वार्ड नंबर 10 मंडल में रविवार को ट्रांसफार्मर पर कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया. डिटी मीटर लगाने के क्रम में अचानक ओवर करंट आ जाने से बिजली मिस्त्री करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसका दाहिना हाथ बुरी तरह झुलस गया. इसके बाद मौके पर मौजूद सहकर्मियों ने घायल मिस्त्री को तत्काल रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है. घायल की पहचान मोतीपुर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी किशुनदेव पौद्दार के 29 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में हुई है. रेफरल अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि तेज करंट के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. मौके पर मौजूद बिजली कर्मी प्रभात कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर डिटी मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा था. इसके लिए पहले शटडाउन लिया गया था. जंफर भी खोले गए थे. जैसे ही दोबारा जंफर जोड़ा गया. उसी दौरान अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया और राजा कुमार करंट की चपेट में आ गया. वहीं, बिजली विभाग के सहायक विद्युत अभियंता कामदेव मोदक ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर एनसीसी से संबंधित कार्य चल रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. उन्होंने कहा कि घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel