राघोपुर. थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 05 के नरहा गांव के पास सोमवार की संध्या एनएच 106 पर हुए सड़क हादसे में आठवीं की छात्रा सीमा कुमारी (13 वर्ष) की मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सीमा सड़क पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दुर्घटना के बाद बाइक चालक बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सीमा को राघोपुर रेफरल अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बाद में परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका के पिता सुआलाल पंडित और भाई दयानंद पंडित ने बताया कि सीमा पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थी. सोमवार की शाम वह घर से सामान लेने निकली थी, तभी यह हादसा हो गया. परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को गांव ले जाकर मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा है. मृतका की मां समेत परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

