वीरपुर. भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 45वीं बटालियन ने सोमवार की रात आठ किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी. सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 204/1 के पास से गांजे की तस्करी होने की आशंका है. इसके बाद एसएसबी की नाका पार्टी को तुरंत इलाके में रवाना किया गया. नाका ड्यूटी के दौरान जवानों ने देखा कि एक संदिग्ध व्यक्ति नेपाल की ओर से छिपे मार्ग से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. संदिग्ध के पास आते ही जवानों ने उसे पकड़ लिया. जांच में उसके पास बोरे से आठ किलो गांजा बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान प्रेम कुमार साह (उम्र 32 वर्ष), निवासी हनुमान चौक, जिला इनरवा, नेपाल के रूप में हुई है. प्राथमिक पूछताछ और कागजी कार्रवाई के बाद जब्त गांजा और आरोपी को वीरपुर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. इस ऑपरेशन में एसएसबी के मुख्य आरक्षी केशवन सहित अन्य जवानों की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है