– चार पशुओं की भी हुई मौत जदिया. थाना क्षेत्र के पिलुवाहा पंचायत के वार्ड नंबर 07 मंडल टोला में मंगलवार की रात करीब 10 बजे हुई भीषण अगलगी की घटना में आठ परिवारों का घर जलकर राख हो गया. इस घटना में लाखों रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है. अचानक लगी आग से पूरे टोले में अफरातफरी मच गई. घटना उस वक्त घटी जब परिवार के सभी सदस्य रात्रि भोजन के बाद सोने चले गए थे. इसी दौरान अचानक आग लग गई. आग की लपटें उठती देख शोर मचाया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया. अगलगी की इस घटना में एक गाय, एक बाछी एवं दो बकरियों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गाय झुलस कर घायल हो गई. सभी पीड़ित परिवारों के घरों में रखा अनाज, बर्तन, कपड़ा, फर्नीचर, नकदी व जेवरात समेत अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. ये हैं पीड़ित परिवार अगलगी से प्रभावित परिवारों में सीता देवी पति विपुल मंडल, शंभू मंडल पिता रब्बी मंडल, मीना देवी पति विनोद मंडल, शोभा देवी पति निर्बोध मंडल, कविता देवी पति दिनेश मंडल, संतोष कुमार पिता शंभु मंडल, रेणु देवी पति अमरेंद्र मंडल तथा राधा देवी पति रब्बी मंडल शामिल हैं. नहीं पहुंच सकी दमकल ग्रामीणों ने घटना की सूचना जदिया थाना पुलिस एवं दमकल विभाग को दी. लेकिन टोला तक पक्की सड़क नहीं होने के कारण दमकल वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच सकी. जिससे राहत व बचाव कार्य में काफी कठिनाई हुई. इधर स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को अविलंब राहत सामग्री, मुआवजा, पशु क्षति का मुआवजा उपलब्ध कराने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए टोला तक पक्की सड़क निर्माण एवं आपात सुविधाएं बहाल करने की मांग की है. प्रभात अपील धूम्रपान करते समय, घर में मोमबत्ती जैसी ज्वलनशील चीजों का उपयोग करते समय सावधानी बरतें, खाना पकाते समय सावधान रहें और खाना पकाते समय उचित वेंटिलेशन और रोशनी का ध्यान रखें. ज्वलनशील वस्तुओं को दीवारों और कोनों से दूर रखें, किसी भी चीज को खुली आग के ऊपर न रखें, और कभी भी मेज आदि के ऊपर दीपक न रखें. चूल्हा, ओवन या बर्नर घर में आग लगने का सबसे बड़ा कारण है. अपने बच्चों और पालतू जानवरों को रसोई के चूल्हे, हीटर आदि से दूर रखें, बिजली के सॉकेट पर अधिक भार न डालें और आकस्मिक बिजली के झटके से बचने के लिए उपयोग में न आने वाले उपकरणों को डिस्कनेक्ट कर दें. यदि आपके घर में चिमनी जल रही है, तो उस जगह से जाने से पहले जलते हुए अंगारों को बुझाकर हटा दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

