10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणपतगंज में दुर्गा पूजा समिति की बैठक, नयी कार्यकारिणी का गठन

बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने की

राघोपुर. गणपतगंज स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा समिति की अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. बैठक की अध्यक्षता समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने की. इस दौरान सामाजिक व सांस्कृतिक जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई और निर्णय लिया गया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा का आयोजन और अधिक भव्यता तथा अनुशासन के साथ किया जाएगा. नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर दीनदयाल अग्रवाल उर्फ पप्पू अग्रवाल, उपाध्यक्ष पद पर चेतन शर्मा, सचिव पद पर संतोष शर्मा एवं विनोद वर्मा, जबकि कोषाध्यक्ष पद पर मुरारी लाल शर्मा और सौरव कोठारी को मनोनीत किया गया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे. बैठक में यह भी तय किया गया कि पूजा पंडाल की सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विविधता, सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक सहयोग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस अवसर पर राजकुमार अग्रवाल, दीनानाथ अग्रवाल, डॉ दीपनारायण राम, ददन लाल, संजय शर्मा, जय प्रकाश भरतिया, श्याम अग्रवाल, प्रहलाद मोहनका, नवीन जैन, विक्की जैन, उदय गुप्ता, अरुण जायसवाल, पारसमणि जायसवाल, सौरव राय, जतिन अग्रवाल, अंकित गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel