सुपौल. समाहरणालय परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में शुक्रवार को जिला जनता दरबार में जिलाधिकारी सावन कुमार ने आम नागरिकों की समस्याओं एवं शिकायतों को सुनते हुए कुल 11 आवेदन प्राप्त किए. जिलाधिकारी ने जनता दरबार में आए सभी आवेदनों पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रत्येक मामले पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. जनता दरबार में डीडीसी सारा अशरफ, अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, विशेष कार्य पदाधिकारी विकास कुमार कर्ण, डीएलएओ सतीश कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

