सुपौल. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित अर्हता तिथि 01 जुलाई 2025 के आधार पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने शुक्रवार को 43-सुपौल विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया. निवास स्थान में परिवर्तन के मद्देनजर श्री कुमार ने निर्धारित प्रपत्र फॉर्म-08, आवश्यक घोषणा पत्र व संबद्ध दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) को सौंपा. यह कदम निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और नागरिक कर्तव्यों के प्रति श्री कुमार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. साथ ही, यह आम नागरिकों के लिए एक प्रेरणा है कि वे समय रहते मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराना सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं से नए नामांकन, सुधार एवं स्थानांतरण से संबंधित आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है, ताकि आगामी चुनावों में सभी योग्य नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है