12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच दिसंबर को होगा जिला स्तरीय युवा उत्सव, तैयारी को लेकर अनुमंडल सभागार में बैठक

15 से 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग

सुपौल. कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देश पर जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में युवा उत्सव आयोजन समिति के सदस्य, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जिले के विद्यालयों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार यह निर्णय लिया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 05 दिसंबर को टाउन हॉल में किया जाएगा. बैठक में जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी तारकेश्वर पटेल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महताब रहमानी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अमित कुमार, तथा कार्यपालक दंडाधिकारी नूतन कुमारी उपस्थित रहे. 15 से 29 वर्ष के युवा ले सकेंगे भाग अधिकारियों ने बताया कि युवा उत्सव में विभिन्न विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसमें 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे. प्रतिभागियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरे जिले में 19 निबंधन केंद्र बनाए गए हैं. निबंधन 28 नवंबर से 03 दिसंबर प्रातः 10:30 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक करा सकते हैं. निबंधन के लिए प्रतिभागी जिले के सभी 11 प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय, सभी अनुमंडल कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) कार्यालय, आरएसएम स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज में कर सकते हैं. सभी संबंधित अधिकारियों एवं समिति सदस्यों को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक युवा इस कार्यक्रम में भाग ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel